रिश्वत लेने के मामले अक्सर सुनाई देते है, ऐसा ही मामला गाजियाबाद के लोनी थाने से आ रहा है। यहां रिश्वत लेने का आरोप लव कुमार नामक दरोगा पर लगा है, जो थाने में सब इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात है। जानकारी के मुताबिक लव कुमार को दो सगी बहनों के लापता होने के केस में जांच पड़ताल का जिम्मा सौंपा गया था। उन्होंने इसी केस में पीड़ित परिवार से रिश्वत लेने की कोशिश की। लेकिन पीड़ित परिवार ने इस बात की शिकायत उनके उच्च अधिकारी से कर दी।
उन्होंने बताया कि बहनों को ढूंढने के लिए उनसे रिश्वत मांग करते हुए, उन्हे पुलिस की गाड़ी में डीजल डलवाने के लिए बोला गया। जैसे ही यह बात जिला एसएसपी अमित पाठक के कानो तक पहुंची, तो उन्होंने आरोपी दरोगा को तुरंत ही सस्पेंड कर दिया। साथ ही आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच करने के भी आदेश दिए। वहीं लापता लड़कियों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। दरोगा लव कुमार को भी रिश्वत मांगना भरी पड़ा, उन्हे अब प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
READ ALSO: असम राइफल में तैनात उत्तराखंड का एक और जवान शहीद, उग्रवादियों ने कर लिया था जवान का अपहरण…
READ ALSO: शादी में शामिल होने आई महिला को दूल्हे ने बनाया हवस का शिकार, कई बार किया महिला से दुष्कर्म….