Home उत्तराखंड असिस्टेंट प्रोफेसर की कार में गिरा विशाल पत्थर, इलाज के दौरान हो...

असिस्टेंट प्रोफेसर की कार में गिरा विशाल पत्थर, इलाज के दौरान हो गई मौत..

0
Huge rock fell on car assitant professor manoj sundriyal died

उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के चलते पूरे राज्य में अफरा-तफरी मची हुई है। इसी बीच बाहरी राज्यों से आ रहे लोग हादसों का शिकार बन रहे हैं। इसी बीच टिहरी गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आई है। यह घटना तोताघाटी की बताई जा रही है, जहां चलती कार पर पत्थर गिर गया कार में बैठे असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज सुंदरियाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। एम्स में इलाज के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज सुंद्रियाल की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि उनके साथ कार में उनके भाई और ड्राइवर भी मौजूद थे। उनके भाई और ड्राइवर इस हादसे में बाल-बाल बच गए। यह घटना 21 जुलाई को हुई जहां तोताघाटी के पास सौड़पाणी मैं ऋषिकेश से आ रही कार के ऊपर पहाड़ी से एक विशाल पत्थर आ गिरा। कार के पीछे वाली सीट पर नरेंद्रनगर राजकीय महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज सुंद्रियाल बैठे थे। जो गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में इलाज के बाद उनकी मौत हो गई।

इसी बीच सेना जवान वहां से गुजर रहे थे अचानक कार के ऊपर पत्थर देख वह रुक गए। सेना के जवानों ने कटर से कार की छत काटकर सभी लोगों को बाहर निकाला था। उसके बाद 108 की मदद से असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज सुंद्रियाल को ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया देर रात पता चला की इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

READ ALSO: दुकानदार ने युवक पर लगाया चोरी का आरोप, बेरहमी से पीटा, सदमे में युवक ने कर ली आत्महत्या..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here