उत्तराखंड:आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अध्यक्षता में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम मैनेजमेंट बोर्ड (Uttarakhand chardham Devasthanam Management) एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए, दरअसल कोविड-19 के कारण सम्पूर्ण भारत में लॉकडाउन लगा हुआ है निस्के चलते उत्तराखंड में स्थित चारधाम की यात्रा भी रुकी हुई है। मीटिंग में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि जो श्रद्धालु मंदिर के ऑनलाइन दर्शन करना चाहते हैं उन्हें दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि अब चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का अपना एक अलग लोगो (Logo) और एक अलग बैंक एकाउंट (Bank A/c) होगा।
इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने चारधाम प्रबंधन बोर्ड के एकाउंट में 10 करोड़ की राशि देने का वादा किया है। इसके साथ साथ बद्री केदार मंदिर की बची हुई धनराशि भी इस नए बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करने का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड के लिए एक सीईओ (CEO) भी नियुक्त किया जाएगा जो सभी मंदिरों की संपत्ति, बहुमूल्य वस्तुएं आदि चारधाम बोर्ड को ट्रांसफर करेगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली इस बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, विधायक गंगोत्री गोपाल सिंह रावत, सचिव पर्यटन एवं संस्कृति दिलीप जावलकर, विधायक बदरीनाथ महेन्द्र भट्ट और चारधाम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन भी मौजूद थे।