Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: गुस्साए हाथी ने यहां युवक को पटक पटक कर मार डाला,वही...

उत्तराखण्ड: गुस्साए हाथी ने यहां युवक को पटक पटक कर मार डाला,वही दूसरे साथी ने भाग कर बचाई अपनी जान

0
Angry elephant slammed and killed the young man in rajaji park

आपको बता दें कि उत्तराखंड के राजाजी पार्क के गहरी रेंज के अंदर फूल चट्टी के पास रविवार को एक बाइक सवार युवक को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला। युवक के साथी ने भागकर अपनी जान बचाई और साथ ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मृतक युवक की पहचान मनीष कुमार डोबरियाल ऋषिकेश निवासी के रूप में हुई है। प्रभारी थाना निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि मनीष डोबरियाल अपने दोस्त शुभम डोभाल जो की घड़ी कैंट देहरादून का निवासी है वह उसके साथ गरुड़ चट्टी स्थित रिसोर्ट में काम करता था।

12:00 बजे के करीब वह दोनों बाइक पर सवार होकर अपने रिजॉर्ट काम करने जा रहे इस बीच फूलचट्टी के पास हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी ने मनीष डोबरियाल को पटक पटक कर उसकी जान ले ली। उसके साथी शुभम ने किसी भी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और इस घटना की सूचना पुलिस तक पहुंचाई।

पुलिस की टीम मौके पर ही घटनास्थल पर पहुंची लेकिन कई घंटों तक हाथी घटनास्थल के आसपास घूमता नजर आया। सुबह होते ही जैसी हाथी वहा से गया पुलिस ने युवक के शव को वहां से उठा लिया। पुलिस के मुताबिक युवक के परिवार वालों को इस घटना की सूचना दे दी गई है।

READ ALSO: Instagram पर इस युवक ने अपने सुसाइड का वीडियो किया पोस्ट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here