खेत पर गए थे मां बाप, वापस लौटे तो झिरिया में तैरते मिले बच्चों के शव….

0
Two children died due to drowning in small pound near house in Chattisgarh

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में झिरिया में डूबने से दो भाई बहनों की मौत हो गई। घटना जिले के ग्राम भोंदा का है। दरअसल बुधवार को दो सगे भाई परमु और प्रेम अपनी अपनी पत्नियों के साथ खेत में काम करने के लिए चले गए। इस बीच उन्होंने 6 साल के बच्चे के भरोसे दोनों 1.5 वर्षीय मासूमों को घर पर छोड़ दिया।

शाम को जब परिवार खेत से वापस आया तो उन्होंने पाया कि दोनों 1.5 वर्षीय मासूम घर पर नहीं थे। परिजनों ने उन्हें खूब ढूंढा। रात में घर से बने कुछ दूरी पर झिरिया में दोनों बच्चों के शव तैरते मिले। परिजनों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, इस उम्मीद से कि वे सही सलामत रहे। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दरअसल जब परिजन खेत में गए हुए थे तो दोनों मासूम घर के पास बनी झिरिया में डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में परमू की डेढ़ साल की बेटी भुनेश्वरी और प्रेम का डेढ़ साल का बेटा बीरेंद्र शामिल है।

READ ALSO: देवर को दिल दे बैठी दो बच्चों की मां, फिर पति ने जो किया बन गया चर्चा का विषय.…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here