मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक 13 साल के बच्चे ने मां के डांटने पर फांसी लगा ली। आपको बता दें कि ऑनलाइन गेम फ्री फायर में रुपये खर्च ने के बाद मां ने अपने इकलौते बेटे को डाटा जिसकी वजह से बेटे ने फांसी लगा ली और सुसाइड नोट लिखा। जिसमे उसने फ्री फायर खेलते हुए 40 हज़ार रुपए गवाने की बात लिखी, और लिखा, एम सॉरी मां, डोंट क्राइ।
सागर रोड पर विवेक पांडेय अपनी पत्नी प्रीति पांडेय, बेटे कृष्णा और बेटी के साथ रहते हैं। विवेक पांडे अपना पैथोलॉजी लैब चलाते हैं और उनकी पत्नी जिला अस्पताल में है। उनका बेटा कृष्णा 6वी कक्षा का छात्र था। बीते दिन करीब 3:00 बजे कृष्णा के पिता पैथोलॉजी और मां अस्पताल गई थी। इसी बीच प्रीति के मोबाइल पर 1500 रुपये कटने का मैसेज आया जिसके बाद उसने कृष्णा को फोन लगाकर पैसे कटने का कारण पूछा। कृष्णा ने बताया यह ऑनलाइन गेम फ्री फायर की वजह से कटे हैं और उसके बाद प्रीति ने कृष्णा को डांट लगा दी।
इसके बाद कृष्णा दौड़ते हुए अपने कमरे की तरफ गया और उसने कमरे को अंदर से लॉक कर दिया। घर में मौजूद कृष्णा की बड़ी बहन ने कुछ समय बाद दरवाजा खटखटाया और उसे आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब ना आने पर वह घबरा गई। उसने पैथोलॉजी में मौजूद अपने पिता को इस बारे में बताया। माता-पिता दोनों तुरंत ही अपना सारा काम छोड़ घर लौट आए। जब उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया तो उन्हें दिखा कि कृष्णा फंदे पर लटका हुआ था।
पास में ही उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा हुआ था जिसमें लिखा था- जिसमे उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी और कहा कि उसने 40 हजार रुपए फ्री फायर में गवा दिए हैं और उसने अपनी मां से कहा आई एम सॉरी मां रोना मत। यह पहली बार नहीं इससे पहले भी कई बार कृष्णा ने फ्री फायर में पैसे गवाये थे।
READ ALSO: भगत सिंह का फांसी का रोल करना पड़ गया मासूम को भारी, फंदा कसने से हुई मासूम की मौत…