31 जुलाई 2021 को उत्तराखंड बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए गए थे। आपको बता दें कि कोरोना की वजह से इस साल दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं रद्द की गई थी। इस बीच सभी विद्यार्थियों की चिंता थी कि आखिर रिजल्ट कैसे बनेगा। आज हम बात करने जा रहे हैं नैनीताल में राजकीय इंटर कॉलेज पटवाडांगर की छात्रा प्रियंका बिष्ट के बारे में। प्रियंका ने स्कूल में 12वी की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया। और अपने साथ-साथ पूरे क्षेत्र का भी नाम रोशन किया।
प्रियंका के पिता मदन सिंह बिष्ट होमगार्ड है और माता भगवती देवी गृहणी है। प्रियंका ने बताया कि हमें काफी आर्थिक परेशानियां रही, लेकिन उसके बावजूद भी मेरे माता-पिता ने कभी भी मेरी पढ़ाई में कोई कमी नहीं की। और वह अपने माता-पिता और गुरुओं को अपना आदर्श मानती है। आपको बता दें कि हाई स्कूल में भी 94.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रियंका ने टॉप किया था।
इंटर की परीक्षा पास करने के लिए प्रियंका हर दिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती थी। 12 पास करने के बाद प्रियंका दूरसंचार में अपना करियर बनाना चाहती है और साथ ही अपने माता-पिता के सपनों को साकार करना चाहती है।
बीते शनिवार को उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं का परीक्षा फल घोषित किया गया। बोर्ड परीक्षा ना होने पर छात्रों में अपने नंबर को लेकर उत्सुकता बनी रहे वह सब जानना चाहते थे कि परीक्षा ना होने पर किस तरह से नंबर दिए जाएंगे। इस साल हाईस्कूल में 148350 छात्र और इंटरमीडिएट में 122198 छात्र पंजीकृत थे।
जारी खबरों के मुताबिक उत्तराखंड सरकार द्वारा 2 अगस्त से स्कूल खोले जा रहे हैं पहले खबर आई थी कि 6 से 12 तक के स्कूल खोले जाएंगे लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है सरकार द्वारा कहा गया है कि 9 से 12 तक के स्कूल खोले जा रहे हैं जिसमें कि सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा कोरोना के गाइडलाइन का पालन या जाना अनिवार्य है।