जैसा कि हम सब जानते हैं बीते शनिवार को उत्तराखंड में भारी मात्रा में आईएएस ऑफिसर के तबादले किए गए थे। इसी बीच खबर यह आई है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब आईपीएस ऑफिसर के भी तबादले करेंगे। बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस मुख्यालय से लेकर जिलो तक कई तबादले देखने को मिल सकते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले करीब 60 से अधिक आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे। जिसके बाद सरकार ने अपने मुताबिक शासन व जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती भी कर दी थी।
2022 में विधानसभा चुनाव है जिस बीच सरकार द्वारा कड़े कानून व्यवस्था बनाने की तैयारी चल रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री कार्यालय से आईपीएस अफसरों के तबादले की खबर भी सामने आई है इस विषय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने मंत्रिमंडल और आला अधिकारियों के साथ बातचीत कर चुके हैं। ऐसे ही इन तबादलों को अंतिम रूप देकर सूची तैयार कर दी जाएगी।
READ ALSO: कर्णप्रयाग में आई डीजल की बाढ़ तो डिब्बे लेकर पहुंचे लोग, उठाया फायदा….