आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में एक्सिस बैंक द्वारा चिकित्सक विभाग को दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वाहन का फ्लैग ऑफ किया।
मुख्यमंत्री द्वारा एक्सिस बैंक का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना की महामारी के चलते एक्सिस बैंक के द्वारा आम जनता के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। पुष्कर सिंह धामी द्वारा यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर क्षेत्र में देश के हित के लिए कार्य हो रहा है। साथ ही कोरोना के टीकाकरण को लेकर देश काफी तेजी से बढ़ रहा है। उत्तराखंड में आने वाले 4 महीनों के भीतर ही 100 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक मूवीमो के तहत आम जनता को काफी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जिसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और उत्तराखंड की जनता की सहायता से राज्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। राज्य सरकार जनता के हितों के लिए कार्य कर रही है।
इस अवसर पर एक्सिस बैंक के श्री डी के दास, श्री विवेक, श्री रघुवीर सिंह चौहान, श्री नितिन गुप्ता, श्री पंकज रावत उपस्थित थे।






