आज से उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अभियान शुरू….

0
Pregnant women vaccination campaign started in uttarakhand

जैसे की हम सब जानते हैं कि कोरोनावायरस का खतरा टला नहीं है। दूसरी लहर का कहर अभी तक देश भूल नहीं पाया था कि वैज्ञानिकों द्वारा तीसरी लहर की भी चेतावनी दी जा चुकी है। इसी बीच कोरोना की वैक्सीन ही एक उम्मीद की किरण बन सकती है। इससे पहले सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाने की अनुमति नहीं दी गई थी। लेकिन दूसरी लहर के दौरान गर्भवती महिलाओं के मृत्यु दर में बढ़ोतरी के कारण सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया। आज से उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि कोरोना की वैक्सीन गर्भवती महिलाओं को लगाने की अनुमति नहीं थी। लेकिन कुछ ट्रायल होने के बाद इसे अनुमति दे दी गई है। इसी बीच आज उत्तराखंड में कोरोना की वैक्सीन गर्भवती महिलाओं को भी लगनी शुरू की जाएगी। देहरादून के गांधी शताब्दी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से वैक्सीन सेंटर बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी वैक्सीन सेंटर पर इसकी तैयारी करने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। वंही हेल्थ डीजी तृप्ति बहुगुणा ने कहा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है।

READ ALSO: हरिद्वार: दरगाह के पूर्व प्रबंधक के अलमारी से कीमती आभूषण समेत मिले कई पाकिस्तानी नोट, शुरू हुई जांच..

READ ALSO: चमोली से दुखद खबर, पति ने नदी में छलांग लगाकर दी जान, वहीं पत्नी ने भी लगाई फांसी….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here