पहाड़ों पर बरसात कहर बनकर बरस रहा है। जिसकी वजह से सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। आए दिन कोई ना कोई सड़क दुर्घटना से हुई मौत की खबर आती है। बदहाल सड़कों की वजह से हर रोज किसी न किसी मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसा ही एक हादसा उत्तराखंड के चमोली से सामने आया है। चमोली में नारायणबगड़-परखाल-डूंगरी मोटर मार्ग पर एक लोडर वाहन खाई में गिर गया जिसकी वजह से चालक की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल व्यक्ति को नारायणबगड़ के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक लोडर में 55 वर्षीय सुरेशानंद भारद्वाज और अन्य वाहन सवार गोविंद सिंह निवासी उधमसिंह नगर सवार थे। अचानक ही रैंगांव के पास लोडर अनियंत्रित होकर खाई में गिर। हादसे के बाद जब इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गए।
उसके बाद पुलिस तुरंत ही 108 से दोनों को नारायणबगड़ के केंद्र हॉस्पिटल में ले गई जहां वाहन चालक सुरेशानंद भारद्वाज को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। और अन्य वाहन सवार गोविंद सिंह को हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। READ ALSO: हरिद्वार: दरगाह के पूर्व प्रबंधक के अलमारी से कीमती आभूषण समेत मिले कई पाकिस्तानी नोट, शुरू हुई जांच..
READ ALSO: चमोली से दुखद खबर, पति ने नदी में छलांग लगाकर दी जान, वहीं पत्नी ने भी लगाई फांसी….