देहरादून: आजकल टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का बहुत अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जहां लोगों को हॉकी की महिला टीम से गोल्ड की आशा थी वहीं उनका सपना बुधवार को टूट गया। जी हां, इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर, अर्जेटीना ने भारतीय महिलाओं की हॉकी टीम को बुधवार को 2-1 से हराया। उन्होंने सेमीफाइनल में भी अपनी बढ़त बनाई थी लेकिन कुछ समय बाद उसे खो दिया और इसी के साथ भारतीय लोगों का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया, हालांकि अब भी उनके पास कांस्य पदक जीतने का मौका बचा हुआ है।
भले ही महिला टीम इंडिया गोल्ड से चूक गई हो लेकिन अब भी पूरा भर्ती देश महिला खिलाड़ियों की सरहाना कर रहा है। लेकिन कुछ युवाओं ने खिलाड़ियों के घरवालों को परेशान कर अपनी भड़ास निकाल रहे है। यह खबर हरिद्वार से आ रही है, यहां कुछ युवकों ने खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे फोड़ डाले। उनका घर सिडकुल थानाक्षेत्र के रोशनाबाद नामक गांव में है। परिवार वालों ने बताया कि उनका अपने पड़ोसियों से विवाद रहता है, तो महिला हॉकी टीम के हार जाने पर उनके पड़ोसियों ने खिलाड़ी वंदना कटारिया का मजाक उड़ाया और उनका अपमान करने के लिए उनके घर के आगे पट्टके फोड़ डाले।
अर्जेंटीना से हार के बाद उनके घर में मायूसी छाई हुई थी, और उनके पड़ोसियों के इस अपमान से वे और दुखी हो गए। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने और सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला ने भी दोनों परिवारों के बीच पुराने मतभेदों की बात स्वीकार की है। इस समय मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। अब मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो वंदना की भाभी सविता ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, यदि ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने पूरे परिवार समेत आत्मदाह की चेतावनी दे दी है।
READ ALSO: चमोली: गहरी खाई में जा गिरा वाहन, चालक की हुई दर्दनाक मौत….