नैनीताल के किसान को मिली बड़ी कामयाबी, नरेंद्र 09 के नाम से जाना जाएगा यह गेहूं…

0
Nainital farmer got big success this wheat to be known as Narendra 09

हल्द्वानी- उत्तराखंड के नैनीताल जिले से ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे देश के किसानों के बीच एक मिसाल कायम की है। यह खबर उत्तराखंड के नैनीताल जिले के गौलापार क्षेत्र की है जहां किसान नरेंद्र मेहरा के द्वारा उगाए गए गेहूं की प्रजाति नरेंद्र 09 को भारत सरकार द्वारा मान्यता दे दी गई है। आपको बता दें कि नरेंद्र 09 को 2017 में पेटेंट करवाया गया था, करीब साढे 4 साल बाद इस गेहूं की प्रजाति को सरकार द्वारा किसान के नाम से रजिस्टर करवा दिया गया है।

लंबे समय से ऑर्गेनिक खेती और अन्य कई प्रकार की खेती के लिए मशहूर किसान नरेंद्र मेहरा और कृषि वैज्ञानिक डॉ विजय कुमार ने बताया कि नरेन्द्र 09 गेहूं का उन्नत प्रजाति बीज है जिसको मैदानी और पहाड़ी दोनों क्षेत्रों में पैदा किया जा सकता है। 2009 में किसान नरेंद्र मेहरा को अपने खेत में गेहूं की एक अलग तरीके की बाली मिली थी जिसे उन्होंने लाइन सिलेक्शन से चयनित कर नई पौध को विकसित किया। इसके बाद पंतनगर के विश्वविद्यालय कृषि एवं प्रौद्योगिक में इसे परीक्षण के तौर पर बोया गया।

किसान की लगन और मेहनत के बलबूते पर यह बीज कृषि अनुसंधान केंद्र मझेड़ा और चमोली में भी बोया गया, और इसका अच्छा परिणाम मिला। उसके बाद उन्होंने नरेंद्र 09 को पेटेंट करवाया और फिर भारत सरकार द्वारा उन्हें इसकी मान्यता दी गई। READ ALSO: हरिद्वार: सेमीफाइनल में हार के बाद खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर लोगों ने छोड़े पटाखे….

READ ALSO: आज से उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अभियान शुरू….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here