उत्तराखण्ड: गंगा में बह गए 2 युवतियां और 1 युवक, ऐसे हुआ हादसा, तलाशी अभियान जारी…

0
Three tourist including two woman washed away in ganga river search operation continues

ऋषिकेश: आज की खबर ऋषिकेश से आ रही है। यहां बीते बुधवार को तीन बजे करीब कुछ युवा मुनिकीरेती तपोवन गंगा में डूबकर ओझल हो गए। जानकारी के मुताबिक यहां तीन लड़की और दो लड़के यानि 5 पर्यटक सैर सपाटे के लिए आए हुए थे। वे सभी अभी उम्र के नए पड़ाव में ही थे। लेकिन अब बरसात के मौसम ने लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ता चला जा रहा है, इस बात की चेतावनी पुलिस अनाउंसमेंट कर सभी को देती ही रहती है। लेकिन इसके बावजूद भी वे पांचों पर्यटक गंगा में डूबकी लगाने गए।

इसी दौरान उन्ही में से एक युवती का पैर तेज धाराओं में फिसल गया। और वह बहाव के साथ जाने लगी, उसे बचाने के लिए उसी के साथी एक युवक और युवती भी गंगा में छलांग लगा कूद गए। लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। वे तीनों यानि एक युवक और दोनो युवती बहाव के साथ साथ गंगा में ओझल हो गए।

READ ALSO: आज से उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अभियान शुरू….

READ ALSO: हरिद्वार: सेमीफाइनल में हार के बाद खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर लोगों ने छोड़े पटाखे….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here