उत्तराखंड के हरिद्वार से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां बेटी की शादी के चंद घंटों पहले ही मां ने पिता को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि इस मामले में उसका भाई और बेटा भी शामिल था। यह घटना हरिद्वार के लक्सर की बताई जा रही है। जहां जयभगवान अपने पूरे परिवार के साथ रहता था। जांच में पता चला कि जयभगवान अपनी पत्नी अर्चना को मारता पीटता था और उस पर शक भी करता था। बेटी की शादी से एक रात पहले भी उसने अर्चना की पिटाई की थी। और आधी रात के बाद उसने अर्चना को फिर पीटा, अर्चना की बर्दाश्त की हद पार होने लगी तो उसने अपने पति को सबक सिखाने की सोची। उस समय अर्चना का भाई मोनू भी शादी में आया हुआ था।
अर्चना ने मोनू के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली। बाद में अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए उसने अपने बेटे और भाई के साथ मिलकर पति की लाश को गंगा नदी में फेंक दिया। इस मामले की जांच जब पुलिस द्वारा की गई तो अर्चना हर कोशिश करती रही पुलिस को गुमराह करने की, जब तक पति का गमछा अर्चना के पास से बरामद हुआ तो उसके सारे झूठ सामने आने लगे।
पुलिस ने बताया कि 15 साल पहले जयभगवान अपने बहनोई की हत्या के मामले में जेल गया था। जिसके चलते जय भगवान के अपनी बहन के ससुरालियों के साथ भी रंजिश चल रही थी। अर्चना से सख्ती से पूछताछ करने के बाद उसने पुलिस के सामने सारा सच उगल दिया। पुलिस ने अर्चना को गिरफ्तार कर लिया है और अभी भी इस मामले की जांच जारी है।
READ ALSO: ओलंपिक: चीन के खिलाड़ियों पर मेडल जीतने का दबाव, यहां मेडल गवाना मतलब देश को खो देने के समान….






