जहां पूरे देश में इस समय खुशी का माहौल है वही उत्तराखण्ड से एक दुखद खबर आ रही है देश की रक्षा करते हुए देवभूमि का एक और लाल शहीद हो गया है, पिथौरागढ़ निवासी संजय चंद के शहादत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है
संजय चंद 2 कुमाऊं रेजिमेंट में थे जो की असम में तैनात थे बता दे संजय चंद की शहादत की खबर वही से आई है जिसके बाद पिथौरागढ़ की विधायक चंद्र पंत ने गहरा दुख जताया है और परिवार को कहा है की इस मुश्किल घड़ी में हम शहीद विधायक चंद्र के परिवार के साथ खड़े है
ALSO READ THIS:पीएसी पुलिस सिपाही भर्ती में फर्जीवाड़ा, परीक्षा दी किसी ओर ने और फिजिकल देने आया दूसरा शक्श, 4 पर मुकदमा दर्ज….
ALSO READ THIS:सेना में भर्ती होंगे 8 से 14 साल के बच्चे, मैकेनाइज्ड इंफेंट्री में होगा ट्रायल, जाने आवेदन प्रक्रिया….