उत्तराखंड में पिछले 2 दिनों में 160 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं त्रिवेंद्र सरकार ने घरेलू उड़ानों को शुरू करने की दे दी है अनुमति

0

उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को जोड़कर 163 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को उत्तराखंड में 92 मामले सामने आने के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया था और रविवार को भी 71 नए मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में अचानक उछाल आने का कारण प्रवासी मजदूर है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना के मामले अचानक बढ़ने से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है क्योंकि राज्य में बेड, ऑक्सिजन, वेंटिलेटर और आईसीयू आदि जैसे सभी संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

इन सब के बावजूद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घरेलू उड़ाने शुरू करने की अनुमति दे दी है। ये उड़ाने दिल्ली-देहरादून, पंतनगर-देहरादून और मुम्बई-देहरादून से चलेंगी हालांकि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि इन उड़ानों के लिए पूरी सावधानी के साथ सभी जरूरी व्यवस्था की जाएंगी। सरकार ने कहा है कि उड़ानों के बाद यात्रियों को क्वारंटाइन में रखा जाएगा जिसमें क्वारंटाइन का सारा खर्चा यात्रियों को ही चुकाना पड़ेगा। अब तक पूरे राज्य में कोरोना संक्रिमितों की संख्या 317 हो गयी है जिनमें से 58 लोग ठीक भी हुए हैं। आपको बता दे अभी भी 255 संक्रिमितों का इलाज जारी है जबकि मौत का आंकड़ा 1 से बढ़कर अब 3 हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here