टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों के लिए उत्तराखंड सरकार का तोहफा, प्रतिमाह दो दो हजार रुपए देगी सरकार….

0
Uttarakhand government to give 2000 rupees per month to taxi and e rickshaw drivers

उत्तराखंड- कोरोना के कारण आर्थिक रूप से जूझ रहे चालकों, परिचालकों व क्लीनर को उत्तराखंड सरकार ने मदद करने का ऐलान किया। आपको बता दें कि उन्हें 6 महीने के लिए दो दो हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस संबंध में उत्तराखंड सरकार द्वारा निर्देश दे दिए गए हैं। जैसे की हम सब जानते हैं पिछले साल से कोरोना काल या लॉकडाउन के दौरान टैक्सी से लेकर ई-रिक्शा चालक, परिचालक व क्लीनर्स को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। इस बीच राज्य सरकार का उद्देश्य इन सभी को आर्थिक रूप से मजबूत करना है।

इस को मद्देनजर रखते हुए सोमवार को परिवहन सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार प्रदेश के सार्वजनिक सेवायानो जैसे कांट्रेक्ट कैरेज बस, कांट्रेक्ट कैरेज टैक्सी, मैक्सी कैब, कांट्रेक्ट कैरेज ऑटो रिक्शा, कांट्रेक्ट कैरेज विक्रम और ई-रिक्शा से जुड़े लोगों को आर्थिक मदद दी जाएगी।

आपको बता दें कि इन सेवाओं से जुड़े लगभग 1,03,235 चालक, परिचालक व क्लीनर प्रदेश में रजिस्टर्ड है। आदेशों के मुताबिक यह राशि इन सभी के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेजी जाएगी। इनके रजिस्ट्रेशन की पुष्टि के बाद आरटीओ, एआरटीओ द्वारा जिला अधिकारियों के माध्यम से इन्हें लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री राहत कोष से इस योजना के लिए 123 करोड़ 88 लाख 20 हजार  का खर्चा वहन किया जाएगा।

READ ALSO: उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंप, एक लाख की आबादी हो सकती है प्रभावित, वैज्ञानिक..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here