आपको बता दे की हिमाचल के किन्नौर में हुए भूस्खलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मलबे के साथ खाई में गिरी बस का पता लगा लिया है जो कि 500 मीटर गहरी खाई से मिली है। बस के अलावा चट्टान गिरने से कई गाड़ियां इस हादसे का शिकार हुई। जिसमें एक सूमो टैक्सी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि सूमो गाड़ी में सवार सभी 8 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक इस हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
आपको बता दें कि बीते दिन करीब 12:00 बजे किन्नौर जिले के चौरा और निगुलसरी के बीच नेशनल हाईवे पर पहाड़ दरकने की खबर सामने आई थी। साथ ही किन्नौर जिले से हरिद्वार आ रही बस मलवे के साथ खाई में गिर गई थी जिसका घंटों तक कोई पता नहीं चला। पूरी रात अंधेरे होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बंद रहा। सुबह होते ही जैसे ही आईटीबीपी के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया तो उन्हें बड़ी राहत की खबर मिली। जिस बस का कल तक अता पता नहीं था वह आज सड़क पर करीब 500 मीटर नीचे खाई में दिखाई दी। बस में आखिर कितने मुसाफिर सवार थे इसका अभी भी सही से अंदाजा नहीं लगाया जा रहा है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि बस में तकरीबन 25 लोग सवार थे।
आईटीबीपी के जवानों के मुताबिक राहत कर्मियों को बस तक पहुंचने के लिए अभी वक्त लगेगा क्योंकि जहां पर बस फंसी है वहां तक पहुंचना काफी मुश्किल है। हादसे के बाद से ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। फावड़ा और जेसीबी मशीन से मलबा हटाने की प्रक्रिया जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक 200 से ज्यादा जवान इस राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं लेकिन स्थानीय लोगों की शिकायत है कि राहत और बचाव कार्य में काफी देर हो चुकी है जिसकी वजह से कई जानें जा चुकी है।
#WATCH | ITBP personnel rescue a man trapped in the debris of a landslide on Reckong Peo-Shimla Highway in Nugulsari area of Kinnaur, Himachal Pradesh
As per the state govt's latest information, nine people have been rescued & one person has died. Search operation is underway pic.twitter.com/NZ46tpg1Se
— ANI (@ANI) August 11, 2021
READ ALSO: उत्तराखण्ड: इन दो महिलाओं ने सरकार को लौटाया अपना तीलू रौतेली अवॉर्ड, जानिए क्या है वजह..