आज से शुरू होने वाली घरेलू उड़ानों में कई उड़ाने रद्द होने के कारण यात्रियों का भड़का गुस्सा, पढ़िये पूरी खबर…

0
  • देश में आज से घरेलू उड़ानों की शुरुआत हुई
  • दिल्ली एयरपोर्ट में 82 आने जाने की उड़ाने रद्द हुई
  • राजधानी में कोरोना से अब तक 261 लोगों की मौत

देश में दो महीने से चल रहे लॉकडाउन के बीच देश में आज सुबह से घरेलू उड़ाने शुरू हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों के हवाई अड्डे पर कुछ उड़ाने रद्द की गई। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से आने और जाने वाली 82 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। यात्रियों ने इसपर अपना गुस्सा जताते हुए कहा कि उन्हें अंतिम समय तक सूचित ही नहीं किया गया कि उड़ाने रद्द हो चुकी हैं। जब एयरपोर्ट के अधिकारियों से उड़ाने रद्द करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो अपने यहां से घरेलू उड़ाने शुरू नहीं करेंगे। इसी कारण दिल्ली एयरपोर्ट से 82 उड़ानों को रद्द करना पड़ा।

तो वहीं अब कोरोना दिल्ली के सरकारी कार्यालयों में भी अपनी दस्तक दे चुका है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) के कार्यालय में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रिमित पाया गया है। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रिमितों की संख्या अब 13,418 हो चुकी है जबकि मरने वालों की संख्या भी 261 हो गयी है। अच्छी खबर यह है कि दिल्ली में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी 6,540 हो गयी है जो कि 48% से ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here