हल्द्वानी: बिजली का करेंट लगने से 9 माह के मासूम बच्चे की मृत्यु…

0
Nine month old baby dies due to electric current in haldwani

आज की खबर हल्द्वानी से है। यहां नौ माह के बच्चे की करंट लगने से दर्दनाक तरह से मृत्यु हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना रविजीत मंडल से आ रही है।वहां का एक निवासी टैगोर नगर दुर्गा मंदिर वार्ड सिडकुल में मजदूरी करता था। रोजाना की तरह वह मंगलवार को रात की शिफ्ट से घर आया और बुधवार को अपने कमरे में सो रहा था।उनका घर कच्चा था। नौ माह का बच्चा कनिष्क कमरे में खेल रहा था। मां कनिका उसे खेलता देख आंगन में चली गई।

कमरे में बिजली का अधखुला प्लग नीचे रखा था,जिसे बच्चे ने पकड़ लिया और करेंट लगने से बच्चा बेहोश हो गया। जब मां वापस आई तो बच्चे को बेसुध देख वह चीखने लगी। जल्दी ही परिजन कनिष्क को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गए, लेकिन तब तक बच्चे की मृत्यु हो गई। इस समय कनिष्क का बड़ा भाई ध्रुव है जो अभी केवल 3 वर्ष का है। बच्चे के परिजनों ने पुलिस को इस मामले में अभी कोई सूचना नहीं दी है।

READ ALSO: चीन की नई चाल, अरुणाचल के युवाओं को चीनी सेना में भर्ती करवाने की योजना बना रहा ड्रैगन….

READ ALSO: CISF कर रहा है यह नई शुरुआत, अब अर्धसैनिक बलों में होगी पूर्व सैनिकों की भर्ती, पढ़िए पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here