Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: जंगल से लाए थे जहरीले मशरूम, सब्जी बनाकर खाने से हुई...

उत्तराखण्ड: जंगल से लाए थे जहरीले मशरूम, सब्जी बनाकर खाने से हुई पिता पुत्री की मौत.

0
Father and daughter died after eating poisonous mushroom in tehri

आपको बता दें कि उत्तराखंड के टिहरी जिले के प्रताप नगर ब्लाक के गांव खोलगढ़ में जहरीला मशरुम खाने से पिता और पुत्री की मौत का मामला सामने आया है। इस खबर के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को दोनों ने जंगली मशरूम खा लिया था जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसके बाद दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के बाद घर लौटी पुत्री की बुधवार को मौत हो गई जबकि देहरादून अस्पताल में भर्ती पिता ने भी शुक्रवार को दम तोड़ दिया।

ओण पट्टी के खोलगढ़ के क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा जानकारी दी गई कि गांव के चमन सिंह(47) मुझे तो शनिवार को जंगल से जंगली मशरूम तोड़कर घर लाएं। और शनिवार को ही उन्होंने मशरूम की सब्जी बना कर खाई। अगले दिन उनको और उनकी 13 साल की पुत्री आशा को उल्टी दस्त होने लगे। जिसके बाद उन्हें सीएचसी प्रताप नगर के अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घर भेज दिया लेकिन सोमवार को फिर से दोनों की तबीयत बिगड़ गई।

फिर उन्हें इलाज के लिए ऋषिकेश लाया गया। स्वास्थ्य में सुधार होने की वजह से डॉक्टरों ने आशा को छुट्टी दे दी। और आशा घर लौट गई जबकि उसके पिता इलाज के लिए देहरादून चले गए। बुधवार को फिर से आशा की तबियत बिगड़ गई और उसके घर पर ही मौत हो गई। जबकि देहरादून में उपचार के दौरान चमन सिंह ने भी दम तोड़ दिया।

READ ALSO: चीन की नई चाल, अरुणाचल के युवाओं को चीनी सेना में भर्ती करवाने की योजना बना रहा ड्रैगन….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here