आपको बता दें कि भारतीय रेल सेवा द्वारा एक हज़ार रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। यदि आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी अहम होगी। भारतीय रेलवे में फिटर, वेल्डर, वाइंडर, मशीनिस्ट, कार्पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, मिकैनिक और वायरमैन के ट्रेड्स पर अप्रेंटिसशिप का अवसर है। अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो 1664 रिक्त पदों के लिए 1 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
चयनित उम्मीदवारों की भर्ती प्रयागराज, झांसी और आगरा डिवीजन में रेलवे द्वारा किया जाएगा। आवेदन चयन और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी कैंडिडेट ऑफिशल नोटिफिकेशन के जरिए पा सकते हैं। आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर डीटेल्ड नोटिफिकेशन आप देख सकते हैं।
इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 अगस्त से शुरू किए जा चुके हैं। रेलवे में अप्रेंटिसशिप करने के इच्छुक उम्मीदवार 01 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। लेबल 1 के पदों पर सीधी भर्ती में कैंडीडेट्स को 20% रिक्त पदों में महत्वता देने का काम किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 18,000/- से 56,900/- रुपये के वेतनमान प्रतिमाह दिया जाएगा।
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम 50 फ़ीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना आवश्यक है। वेल्डर, वायरमैन और कार्पेंटर ट्रेड के लिए 8वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं। अनरिजर्व्ड कैटिगरी की बात करें तो उनके लिए फॉर्म भरने का शुल्क ₹100 है और आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए यह फॉर्म निशुल्क है।