आपको बता दें कि अफगानिस्तान सत्ता पर तालिबान का दुबारा कब्जा होने के बाद दुनिया भर के देशों ने चिंता जाहिर की है और इससे क्षेत्र के लिए बड़ा खतरा बताया है। ब्रिटेन की सेना के पूर्व कमांडर ने दावा किया है कि बिना पाकिस्तान के समर्थन के तालिबान, अफगानिस्तान में जीत हासिल नहीं कर सकता था। पूर्व कमांडर ने इस बात की भी चिंता जताई की जिहादी तत्व पाकिस्तान में परमाणु हथियारों पर नियंत्रण हासिल कर रहे हैं।
यरुशलम मैं स्थित एक मीडिया सेंट्रल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ब्रिटेन सेना के पूर्व कमांडर कर्नल रिचर्ड केम्प ने कहा कि पाकिस्तान ने ही तालिबान को बनाया, पैसे दिए और उन्हें समर्थन भी दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिना पाकिस्तान के तालिबान 20 साल भी नहीं टिक सकता,या अपना अभियान नहीं चला सकता था, जिससे उसने जीत हासिल की है।
और उन्होंने दावा किया है कि पड़ोस में ही जिहाद का उत्पन्न होना पाकिस्तान के लिए भी खतरा है। ब्रिटिश सेना के पूर्व कमांडर ने कहा, अफगानिस्तान में अभियान के दौरान या तालिबान की जीत के खतरे के बाद हमने जिन सबसे बड़े खतरों पर विचार किया है, उनमें पाकिस्तान में कुछ परमाणु हथियार केंद्रों पर उसके नियंत्रण की आशंका या उन तक पहुंच स्थापित हो पाना शामिल है।