जैसा कि हम सभी जानते है कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से 2018 जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है। लेकिन अभी तक इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां अभी तक नहीं की गईं हैं। इस वजह से सभी चयनित अभियार्थियो के सब्र का बांध भी टूटता चला जा रहा है। इन पदों पर भर्तियों के लिए लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट लिया गया जिसके बाद कुल 85 हजार अभियार्थी इसमें सफल भी घोषित हुए लेकिन ये अभ्यर्थी आयोग से 60210 पदों की संख्या की बढ़ोतरी की मांग भी कर रहे हैं। मंगलवार की ही खबर ले लीजिए, यहां कुछ चयनित अभ्यर्थियों ने जल्द ही नियुक्ति देने की मांग के लिए विरोध प्रदर्शन किया।
इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों और अभ्यर्थियों के बीच नोकझोंक हो गई और उन्हे कंट्रोल करने के लिए सुरक्षाबलों ने अभियार्थियों को लाठियां भी बजाई। कुछ अभ्यर्थियों को हल्की चोट भी आई इसके बाद उन्हे अस्पताल में ले गए। जब धरना प्रदर्शन उग्र हुआ तो कुछ सुरक्षाकर्मी प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को बस में बिठाकर मंदिर मार्ग थाने ले गए। वहां अभ्यर्थियों ने अपना विरोध दर्ज कराया। इसके लिए महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, असम, मध्यप्रदेश जैसे कई अन्य राज्य के अभ्यर्थी वहां विरोध दर्ज कराने के लिए मौजूद थे। वे युवा हल्ला बोल के बैनर तले प्रदर्शन में लगे हुए थे।
युवा हल्ला बोल के मुख्य प्रवक्ता ऋषभ रंजन के द्वारा बताया गया कि इस प्रदर्शन में बहुत से अभ्यर्थियों को चोट आईं। वहीं पिछले तीन साल से भी जीडी की भर्ती प्रक्रिया रूकी हुई है। इसी वजह से अभियार्थी पदों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे है।आज के माह से पहले जुलाई माह में भी अभियार्थी ने अपना विरोध दर्ज कराया था। उस समय उन्हे गृह मंत्रालय के अधिकारियों से इस संबंध में मिलाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया। अब जब अभियार्थी मंगलवार को पुलिस के पास विरोध दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस कर ने हिरासत में ले लिया।
READ ALSO: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई बस, दो लोगो की मौत,12 से ज्यादा घायल…