कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई ने किया बड़ा खुलासा, कहा विक्रम की शहादत के बाद पैरेंट्स चाहते थे विक्रम की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा कर ले किसी ओर से शादी…

0
Captain vikram batra parents wanted girlfriend dimple cheema to get married with another guy

इस समय सबके दिलों पर एक ही फिल्म राज कर रही है जो है ‘शेरशाह’। इस फिल्म को करण जौहर और शब्बीर बॉक्सवाला ने प्रोड्यूस किया और इसके लीड रोल में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा है। इस फिल्म की कहानी कैप्टेन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। उनकी जीवनी को बहुत प्यार मिल रहा है। कैप्टेन विक्रम बत्रा 1999 के कारगिल वॉर में शहीद हुए थे। इसके साथ ही कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है। वहीं उसके गानों ने भी सभी के दिल में अपनी जगह बना ली है।

इस फिल्म के बाद बहुत से लोगों को बिक्रम बत्रा की जीवन के बारे में जानने की बहुत इच्छा है। कुछ समय पहले ही ईटाइम्स को शहीद विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा ने इंटरव्यू दिया, जिसमे उन्होंने कई अहम जानकारियां दी। अपने इंटरव्यू में विशाल ने सबसे पहले फिल्म और उसके मुख्य रोल सिद्धार्थ-कियारा की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धार्थ ने उनके भाई के किरदार को 100 प्रतिशत सही निभाया। साथ ही उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि डिंपल चीमा और उनके भाई विक्रम की कोई सगाई नही हुई थी। इस बात में कई मीडिया रिपोर्ट ने गलत खबरें छापी कि वह उनकी मंगेतर हैं। साथ ही उन्होंने इस बात को मूर्खता बताया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ग्रुप के फोटो के बारे में भी बताया कि उसमें विक्रम बत्रा के पास जो लड़की खड़ी है, वह उनकी क्लासमेट है, ना कि डिंपल चीमा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डिंपल ने कुछ पर्सनल रीजन्स के कारण दिल्ली में हुए ‘शेरशाह’ के प्रीमियर को नहीं देखा। साथ ही उन्होंने बताया कि विक्रम की शहादत के बाद उन्होंने डिंपल चीम को लाइफ में आगे बढ़ने और शादी करने की सलाह दी लेकिन उन्होंने शादी नही की। यहां तक कि खुद डिंपल के माता पिता भी उनकी शादी करने के लिए कहा होगा लेकिन डिंपल चीमा ने शादी नही किया।

READ ALSO: SSC भर्ती में चयन ना होने पर अभियार्थियों ने किया जंतर मंतर में प्रदर्शन, नोकझोंक होने पर सुरक्षाकर्मियों ने की लाठी चार्ज…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here