Home उत्तराखंड उत्तराखंड: जबड़े से खींच कर महिला को ले गया गुलदार, ननद ने...

उत्तराखंड: जबड़े से खींच कर महिला को ले गया गुलदार, ननद ने ऐसे बचाई भाभी की जान….

0
Guldar trapped 24 year old woman by trapping her in the jaw in pauri

आपको बता दें कि उत्तराखंड के पौड़ी जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जैसे कि हम सब जानते हैं जंगलों से सटे गांव में गुलदार का आतंक कुछ ज्यादा ही रहता है। चौबट्टाखाल के अंतर्गत आने वाले गांव का हाल बहुत ही भयानक है। यहां हर हफ्ते या 10 दिन में गुलदार द्वारा हमला किए जाने की खबरें आती रहती है। इस बार रसोई में खाना बना रही महिला को गुलदार अपने जबड़े में फंसा कर ले ही जा रहा था तब तक महिला की ननद ने उसकी और अपनी जान बचाई। इस बीच महिला घायल हो गई।

तहसील के घरतोली ग्राम में रात करीब 9:00 बजे 24 साल की रचना देवी पत्नी रूपचंद, रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान उसके साथ रसोई में ननंद रिंकी भी मौजूद थी। जैसे ही रिंकी कुछ काम से दूसरे कमरे में गई तो तुरंत रसोई में गुलदार आ गुसा। गुलदार ने रचना पर हमला किया और उसे खेतों की तरफ घसीट कर ले गया।

जैसे ही रिंकी दूसरे कमरे से बाहर आई उसने देखा कि भाभी रचना को गुलदार ने जबड़े में फसा रखा है। उसके बाद उसने शोर मचाया और गुलदार की तरफ पत्थर फेंकना शुरू किया। शोर-शराबे से वहां सारे ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जब सारे लोग डंडा लेकर गुलदार की तरफ भागे तो गुलदार ने करीब 200 मीटर दूर जंगल में रचना को छोड़कर भाग गया। इसी बीच रचना के पति रूपचंद का कहना है कि रचना के चेहरे और गर्दन पर गुलदार के पंजों के निशान है। साथ ही उसकी पेट और गर्दन में अंदरूनी चोट आई है। आपको बता दें 2 दिन पहले इसी क्षेत्र में गुलदार बकरी चुगा रहे सूरज पर हमला किया था।

READ ALSO: पत्नी को इंप्रेस करने के लिए CRPF जवान ने कर दी ऐसी हरकत, बाल-बाल बची नौकरी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here