आपको बता दें कि बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग 21 बाइसन लड़ाकू विमान का पायलट सुरक्षित है। यह हादसा ट्रेनिंग के दौरान हुआ। इस विमान के हादसाग्रस्त होने की कुछ तस्वीरें भी सामने आए हैं।
View this post on Instagram
तस्वीरों में विमान के मलबे को जलते हुए और धुआं उठते हुए देखा जा सकता है। वहीं दूसरी तस्वीर में विमान का पायलट जमीन पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है। एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें जलते हुए विमान के पास दो झोपड़ीनुमा घर बने हुए दिख रहे हैं। फिलहाल हादसे में किसी का कुछ भी नुकसान होने की कोई खबर नहीं आई है।
View this post on Instagram
भारतीय वायुसेना से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करीब 5:30 बजे पश्चिमी सेंटर में ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरने वाले भारतीय वायुसेना के मिग 21 बाइसन विमान में टेकऑफ के बाद तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके बाद विमान क्रैश हो गया। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
View this post on Instagram