मोबाइल छीनकर उड़ गया तोता, कैमरा था चालू, देखिए आसमान से जमीन का यह खूबसूरत नजारा…

0
Parrot flying in the air after stealing someone phone camera was open see the video

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे बहुत से यूजर्स मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते है, इसीलिए इसमें कब कौन सी मनोरंजन वाली वीडियो वायरल हो जाए कुछ नही कहा जा सकता। कुछ वीडियोज को देख कर तो हंसी भी नही रुक पाती।कुछ विडियोज हमे भावुक कर देती है। इस समय भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है, जो कि एक तोते की है। इसे देखकर आप वाकई में हैरान हो जाएंगे।

इस वीडियो में देखा गया है कि तोता एक व्यक्ति का मोबाइल छीन कर हवा में उड़ गया, और मोबाइल का कैमरा खुला हुआ था। तोता बिना व्यक्ति के हाथ आए घर से बाहर उड़ गया और करीब डेढ़ मिनट तक उड़ता ही रहा। मोबाइल का कैमरा खुला होने से उस समय नीचे के खूबसूरत नजारे फोन में कैद हो गए। तोता घरों और सड़कों में तेज रफ्तार के साथ उड़ रहा था और नीचे के खूबसूरत नजारे वीडियो में दिख ही रहे है।

इसके कुछ समय बाद तोता कुछ देर किसी घर की छत पर बैठ गया और वहां से दोबारा उड़ान भरते हुए किसी की कार में जा बैठा। यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है। लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके है और लोगों द्वारा इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है।

https://twitter.com/fred035schultz/status/1430231941283041288?s=19

READ ALSO: देवभूमि की बेटी नीतू रावत ने किया नाम रोशन, सेना में बनी लेफ्टिनेंट कर्नल…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here