डिफेंस में जाना हर किसी का एक सपना होता है, इसी अपने को आप आप साकार कर सकते हैं। जी हाँ, बीएसएफ ने 7000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती का आयोजन एसएससी द्वारा आयोजित किया गया है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। बीएसएफ के अलावा सीएपीएस, एसएसएफ और आसाम राइफल में भी 25271 पदों पर भर्ती होनी है। अच्छी खबर तो यह है कि दसवीं पास कैंडिडेट भी इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से किया जा रहा है और आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त की है।
यानी आवेदन के लिए आपके पास कम ही समय बचा हुआ है। जैसे कि हम जानते हैं उत्तराखंड के युवा दिन रात सेना की भर्ती के लिए एक करते हैं। अब उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 2 सितंबर तक की है। जो लोग ऑफलाइन तरीके से शुल्क जमा कराना चाहते हैं, वो 4 सितंबर तक शुल्क जमा करा सकते हैं।
आपको बता दें कि आवेदन कर्ताओं की आयु सीमा 18 साल से कम और 23 साल से ज्यादा नहीं होने चाहिए। उम्मीदवार की जन्मतिथि 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद की न हो। अधिक जानकारी के लिए आप एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in जाकर चेक कर सकते हैं।
READ ALSO: ITBP में भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, इतने पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन…