हार्ट पेशेंट पुलिस कर्मी के जज्बे को सलाम, 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को पीठ पर बैठकर पार करवाया उफनता गदेरा…

0
Salute to the spirit of heart patient head constable shanti prakash

पुलिस के कई हिम्मत के कारनामे हमेशा ही सुनाई देते है। आज भी उत्तराखंड पुलिस के हेड कांस्टेबल शांति प्रकाश ने भी कुछ ऐसा ही काम लिया है। सभी जानते है की एक हृदय रोगी के लिए अधिक श्रम और भारी काम करना जानलेवा साबित हो सकता है लेकिन इस बात को जानते हुए भी हेड कांस्टेबल शांति प्रकाश ने अपनी पीठ पर एक अस्सी वर्ष की महिला को बिठाकर उफनता गादेरा और वहां का पहाड़ी मार्ग पार करवाया। हृदय रोगी होने के साथ साथ स्वयं की जान खतरे में डालते हुए उनका यह काम प्रेरणादायक है।

वह बुजुर्ग महिला ऋषिकेश दवाई लेने गई थी और अब अपने घर को लौट रही थी लेकिन अगराखाल फकोट के मध्य भिंनु जगह में बारिश के चलते पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है साथ ही बरसती नाला भी अधिक था। यह देख वह बुजुर्ग महिला असहाय हो गई और घबरा गई। तभी शांति प्रकाश की नजर उस महिला पर पड़ी और उन्होंने महिला को अपनी पीठ पर बिठा कर गदेरे के साथ साथ पहाड़ी रास्ता भी पार करवाया और सड़क तक पहुंचाया। यह सुनते और हेड कांस्टेबल शांति प्रकाश के सेवा भाव को टिहरी की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने भी सम्मानित किया।

READ ALSO: कलयुगी बेटे ने बेरहमी से करी मां-बाप, बहन और नानी की हत्या, वजह जानकर रह जाओगे हैरान…

READ ALSO: प्यार ने हरा दिया परमजीत को, फेसबुक पर लाइव आकर बयां की अपनी कहानी, कहा मेरी सिमरन को कुछ नहीं कहना और फिर कर ली आत्महत्या, देखिए वीडियो….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here