मैनपुरी में पूर्व सैनिक की हत्या, गाड़ी खड़ी करने के विवाद में मौसेरे भाई ने पूर्व सैनिक को पीट पीटकर मार डाला…..

0
Man killed his retired army personnel cousin for parking at the door

आपको बता दें कि मैनपुरी के भोगांव कस्बे में सोमवार शाम को दरवाजे पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर मौसेरे भाइयों में विवाद हो गया। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पूर्व सैनिक की मौत हो गई। परिजनों ने पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। वारदात के बाद से आरोपी पक्ष घर से भाग गया है। कस्बा के रजवाना रोड स्थित महामाया एकेडमी स्कूल के सामने मोहल्ला चौधरी निवासी श्यामलाल फौजी तथा सुघर सिंह आपस में मौसेर भाई हैं। सोमवार शाम करीब 7:00 बजे सुघर सिंह ने अपनी पिकअप श्यामलाल फौजी के दरवाजे पर खड़ी कर दी।

इसी बात का श्यामलाल और उनके परिजनों ने विरोध किया। जिसके बाद दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया और मारपीट होने लगी। मारपीट इतनी हुई कि उसमें श्यामलाल की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि सुघर सिंह ने अपने पुत्रों व अन्य परिजनों के साथ मिलकर श्यामलाल की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है।

सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में काफी समय से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार शाम को दरवाजे पर पिकअप खड़ी करने की वजह से यह विवाद काफी बढ़ गया। उन्होंने कहा कि मृतक के शरीर पर कोई भी निशान नहीं है ऐसा हो सकता है कि मारपीट के बीच में हार्ट अटैक आया हो जिसकी वजह से उनकी मौत हुई हो। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। श्यामलाल और सुघर सिंह मौसेरे भाई हैं, दोनों ने मोहल्ला चौधरी में मकान बनाने के लिए मिलकर जमीन खरीदी थी। इसके बाद दोनों ने मकान बनवाए। यहां खाली पड़ी जमीन पर स्वामित्व को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद बीस वर्ष पुराना था। 

इस दौरान दोनों पक्षों में कई बार लड़ाई झगड़े हुए, मृतक की बेटी रिंकी ने बताया कि चाचा सुघर से विवाद करीब 20 साल से चल रहा था। रिंकी ने बताया कि सोमवार को उसके घर में जन्माष्टमी की तैयारी चल रही थी, उसी समय आरोपी सुघर सिंह अपनी पिकअप लेकर आ गए। और उसने पिकअप उनके दरवाजे पर खड़ी कर दी। पिता ने दरवाजे से गाड़ी हटाने को कहा इस बात से वह गुस्से में आ गए और पिता पर हमला करना शुरू कर दिया। अन्य परिजन भी लाठी डंडा लेकर आ गए।

READ ALSO: अवैध कार्रवाई के विरोध में फेरीवाले ने असिस्टेंट कमिश्नर पर किया हमला, काटी तीन उंगलियां…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here