गोरखपुर में बाढ़ पीड़ितों को CM योगी ने दी राहत, दो दो लीटर मिट्टी का तेल मिलेगा फ्री…

0
CM yogi announces two liter free kerosene oil to flood affected families

इन दिनों उत्तरप्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। लेकिन राज्य के गोरखपुर में बारिश से हाल बेहाल है। यहां बारिश के कारण जलभराव हो गया है। जिले के शहरी क्षेत्रों में बारिश के कारण 1500 घरों की बिजली बंद कर दी गई है। तो वहीं 15 ग्राम पंचायतों में भी बिजली की सुविधाओं को बंद कर दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि बारिश के कारण ट्रांसफार्मर तक पानी भर गया है। यदि बिजली की सुविधाएं जारी रहेगी तो इससे लोगों की जान का खतरा बढ़ जाएगा।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिजली काटे जाने से लोग अंधेरे में जीने के लिए मजबूर हो गए हैं। हालांकि इसपर अधीक्षण अभियंता विविमं द्वितीय के कार्यालय का कहना है कि यह कदम लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया है। लेकिन समस्या का समाधान निकालने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन क्षेत्रों में दो दो लीटर मिट्टी का तेल मुफ्त बांटने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम से तेल का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।

दरअसल बिजली कटने के कारण तमाम क्षेत्रों में रात को अंधेरे में कार्य करना मुश्किल हो गया है। इस समस्या को सुलझाने के लिए डीएम विजय किरण आनंद ने निर्देश जारी कर मिट्टी का तेल मुफ्त में बांटने के आदेश दिए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि शुक्रवार की शाम से लोगों को मुफ्त में मिट्टी का तेल मुहैया करवा दिया जाएगा।

READ ALSO: पत्नी की झूठी धमकियों से तंग आकर पुलिस कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या, मानसिक और शारीरिक रूप से करती थी प्रताड़ित….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here