पैर फिसलने से सोंग नदी में बहा 15 वर्षीय किशोर, एक किलोमीटर दूर मिला शव…

0
15 year old boy drowned in song river in raipur dead body found 1 km away

आज की खबर देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां सोडा सरोडी के सामने सोंग नदी में एक लड़के का पैर फिसल गया और वह बह गया है। इस घटना के बाद एसडीआरएफ टीम की मांग की गई। अब एसडीआरएफ टीम की जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि लापता बच्चे की पहचान 15 वर्षीय अमन डिमरी के तौर पर हुई है जो कैलाश डिमरी के पुत्र है। वह नथुआवाला के निवासी है। बच्चा वहां अपने अन्य मित्रों के साथ घूमने गया था, जहां उसका पैर फिसल गया और वह सोंग नदी मे बह गया।

घटना की सूचना पर सेनानायक एस.डी.आर. एफ नवनीत सिंह ने रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पहुंचे का आदेश दिया। जिसके बाद हेड कांस्टेबल हर्षवर्धन कंडारी और SDRF रेस्क्यू टीम जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू हुआ। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार नदी और नदी के किनारे लगातार सर्चिंग की, जिसके बाद सुबह सर्चिंग के दौरान उन्हे बच्चे का शव 1 किलोमीटर आगे मिला।

READ ALSO: पत्नी की झूठी धमकियों से तंग आकर पुलिस कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या, मानसिक और शारीरिक रूप से करती थी प्रताड़ित….

READ ALSO: ममता बनर्जी के रूप में बन रही मां दुर्गा की मूर्ति, सोशल मीडिया पर भड़के लोग, सुनाई खड़ी खोटी…देखिए..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here