आज की खबर देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां सोडा सरोडी के सामने सोंग नदी में एक लड़के का पैर फिसल गया और वह बह गया है। इस घटना के बाद एसडीआरएफ टीम की मांग की गई। अब एसडीआरएफ टीम की जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि लापता बच्चे की पहचान 15 वर्षीय अमन डिमरी के तौर पर हुई है जो कैलाश डिमरी के पुत्र है। वह नथुआवाला के निवासी है। बच्चा वहां अपने अन्य मित्रों के साथ घूमने गया था, जहां उसका पैर फिसल गया और वह सोंग नदी मे बह गया।
घटना की सूचना पर सेनानायक एस.डी.आर. एफ नवनीत सिंह ने रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पहुंचे का आदेश दिया। जिसके बाद हेड कांस्टेबल हर्षवर्धन कंडारी और SDRF रेस्क्यू टीम जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू हुआ। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार नदी और नदी के किनारे लगातार सर्चिंग की, जिसके बाद सुबह सर्चिंग के दौरान उन्हे बच्चे का शव 1 किलोमीटर आगे मिला।