हरिद्वार जनपद गांव मे एक खतरनाक हादसा हुआ। जहां आट्टे चक्की के पट्टे मे फसंकर हुई दो मासूमों की मौत। बताया जा रहा है की पिरान कलियान गांव मे एक आदमी अपनी चक्की भी आट्टा पीस रहा था। तभी वहाँ एक 13 साल की बच्ची आई और उसके साथ उसका छोटा भाई जो 5 साल का था। 5 साल का मासूम पट्टे के साथ खेल रहा था और देखते ही देखते पट्टे में फस गया बच्चे को बचाने के लिए 13 साल की बच्ची भी पट्टे फस गई और घूमने लगी।
जल्दी जल्दी में दुकान के मालिक ने चक्की को बंद किया लेकिन तब तक दोनो मासूमों की मौत हो चुकी थी। दोनो बच्चो को हॉस्पिटल ले गये किन्तु डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। इस खतरनाक हादसे के बाद पूरे गांव मे शोक की लहर है। वहीं पीड़िता के घर वालो का भी बुरा हाल हो रखा है।
READ ALSO: उत्तराखण्ड: 90 साल पहले इस शक्स ने तोड़ा था तोताघाटी का गुरूर…