कोटद्वार:- जमीन यह घपला करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को अपनी गिरफत मे लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्रे सिंह बिष्ट ने बयान दिया कि उन्होंने 1मार्च 2021 को अनुप बिहार कॉलोनी काशीरामपुर कोर्ट द्वार निवासी सरोज ने अपनी शिकायत दर्ज की। मामले कि जाँच के बाद बताया कि काशीरामपुर तल्ला निवासी संजय सिंह नेगी उर्फ (सेठी) स्व० प्रताप सिंह ने किसी और की ज़मीन बताकर उन्हे बेच दी।
कोर्ट ने संजय सिंह नेगी को ज़मीन का फर्जिबाड़ा करते उसपर आइपीएस की धारा 420, 467, 468, 471 का मुकदमा दर्ज किया। तभी से कई आरोपी भी फरार है। बीती रात करीब 9बजे पुलिस ने संजय सिंह नेगी को गिरफ्तार कर उसको न्यायालय मे पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया।
READ ALSO: मनचले से परेशान होकर 19 वर्षीय छात्रा ने पिया तेजाब, हुई मौत…
READ ALSO: परिजनों को बिना बताए गाज़ियाबाद पहुंची किशोरी को चाचा ने मारी गोली और फिर…