कोरोना काल के चलते सभी युवा अपनी जॉब गवां चुके है और कुछ युवाओं को जॉब करने का मौका अभी मिला ही नहीं है। इस हालत को देखते हुए देहरादून मे रोजगार मेला लगने वाला है। तो देर किस बात की आप भी अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लीजिये क्यूंकि बढ़िया नौकरी हासिल करने का इससे बेहतरीन तरीका कोई है ही नहीं। कम्पनियों मे भाग लेने का तरीका और यह मेला कब व कहा लगेगा इससे जुड़ी सभी जानकारी राज्य समीक्षा आप तक पहुंचा देगी। रोजगार मेला डेट 10 सितम्बर को और जगह क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यक्रम, देहरादून मे होगा।
जिसमे अलग अलग राज्यों से 16 कंपनिया भाग लेंगी और इनमे कुछ कंपनिया फार्म , मेडिकल व फ़ूड डिलीवरी कारोबार से जुड़ी है।
युवायों का 317 अलग अलग पदो के लिए इंटेटव्यू लिया जाएगा जिनमे कुछ पद ड्राइवर, फार्मासिस्ट, सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर, क्वालिटी कंट्रोलर मशीन ऑपरेटर, केमिस्ट और डिलीवरी ब्वॉय है। रोजगार मेले मे भाग लेने की प्रोसेस। 3 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक सुबह 10 से लेकर शाम 4 बजे तक कैंडिडेट अपना पंजीकरण करवा कर फॉर्म जमा कर सकते है। कंपनी मे काम करने के लिए अगर व्यक्तियो की संख्या ज्यादा होती है तो उनको कंपनी अनुसार कार्यालय मे काम करने के लिए बुलाया जाएगा। जिसकी सूचना वेबसाइट और फ्री रजिस्ट्रेशन करते समय सभी अभियार्थियों को दे दी जाएगी।
आप पंजीकरण फॉर्म क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से ले सकते है अगर आप किसी वजह से दफ़्तर नही जा सकते है तो आप वेबसाइट www.rojgar.uk.gov.in से कर फॉर्म डाउनलोड दी सकते है। रोजगार मेले मे कंपनियों के लिए इंटरव्यू 10 सितम्बर को सुबह 10 बजे शुरु हो जाएंगे। रोजगार और भर्ती संबंधी जानकारी के लिए राज्य समीक्षा से जुड़े रहे।
READ ALSO: आग वाला स्टंट दिखाना युवक को पड़ गया भारी, खुद के मुंह में लग गई आग, देखिए वीडियो…