लॉकडाउन का सबसे बुरा असर लद्दाख में देखने को मिल रहा है टूरिज्म से लेकर सभी बाजार बंद पड़े हे

0
image source social media

अगर ये कहा जाए की पर्यटन, जो लद्दाख में आर्थिक गतिविधियों की रीढ़ है,तो कोई बुरी बात नहीं होगी COVID-19 महामारी के कारण बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है। और लॉकडाउन के कारण दुकानदार भी अपने व्यवसाय में घाटा उठा रहे हैं।तालाब और बीच शहर की सड़कें और बाजार सुनसान पड़े हैं। जो लोग सीधे पर्यटन उद्योग से जुड़े हैं जैसे होटल, टूर ऑपरेटर, वाहन,लोगो को गाइड,करना पोर्टर्स और अन्य लोगों को बुरी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है

“हम सभी के व्यापार को covid ​​-19 बहुत बुरी तरीके से प्रभावित किया है और पर्यटन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। साल के इस समय में यह बहुत सारे पर्यटक आते थे। लेकिन अभी, आपको यहां कोई पर्यटक नहीं मिलेगा,एक दुकानदार का कहना है कि “लद्दाख पूरी तरह से पर्यटन पर निर्भर रहता है। हमने कुछ दुकानें खोली हैं लेकिन हमारे पास कोई ग्राहक नहीं है क्योंकि लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं और स्थानीय परिवहन उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में, हमारी स्थिति अच्छी नहीं है। वहीं देखा जाए तो दवा और शराब उद्योग ज्यादा प्रभावित नहीं है, और जो लोग यात्रा और पर्यटन व्यवसाय में शामिल हैं,वे अब रोज की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, ”

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि लद्दाख में अब तक 52 कोरोनावायरस मरिजो की पुष्टि हुई है जिसमे से 43 मामले अभी सक्रिय बे बाकी के ठीक हो चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here