खटीमा:- पुलिस ने बाइक सीज़ की तो बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस थाने की बिजली ही काट दी जिसके बाद से मामला ओर भी गंभीर हो गया है। पॉलिस ने 4 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। दो सितंबर को जिला ऊधमसिंह नगर अंतर्गत मेलाघाट थाने से सूचना मिली की मेलाघाट निवासी और लोहियाहेड बिजलीघर में कार्यरत लाइनमैन हरेंद्र सिंह ने उनको बिजली बंद होने के लिए फोन किया।
फोन कट जाने के बाद पता चला की थाने के पास वाले ट्रांसफार्मर के तीनों फ्यूज के तार हटा दिए है और एलटी लाइन को भी शॉर्ट सर्किट किया गया है। मुडेली निवासी जयप्रकाश ने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दिया था। पुलिस ने जाँच में पता लगाया की एलटी लाइन से स्पार्किंग हो रही थी जिसकी वजह से धमाका भी हो सकता था।
पुलिस ने यह भी बताया की जिस दिन बिजली गुल हुई उसी दिन उन्होंने मुडेली निवासी संविदा लाइनमैन राकेश गौतम की बाइक सीज़ की थी। जानकारी के बाद पता चला की राकेश व उसके साथी जीतू राणा, चंद्रशेखर भट्ट और जयप्रकाश राणा बाइक सीज़ होने के कारण बिजली बंद कर दी थी। थानाध्यक्ष दिनेश फत्र्याल ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आइपीसी की धारा 336 एवं अधिनियम की धारा 140 लगाई है।
READ ALSO: प्रेमी जोड़े की वीडियो बनाकर हेड कॉन्स्टेबल और होमगार्ड ने किया ब्लैकमेल, हुए निलंबित…