गोरखपुर:- उत्तर प्रदेश के गांव में 11 क्लास में पड़ने वाली लड़की ने आज साबित कर दिया कई पढ़ने के लिए लगन चाहिए रास्ते और मंजिल खुद बन जाते है। 15 साल की लड़की जो गोरखपुर के बहरामपुर के एक गांव में रहती है उसकी कहानी आपको हैरान कर देगी। खुद नॉव चलाकर स्कूल पढ़ने जाती लड़की यूपी के गोरखपुर जिले के ऐसे कई राज्य है जहां भारी बारिश होने की वजह से बाढ़ आ गई है। वहीं सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर वायरल हुई है जो रोज़ स्कूल की यूनिफार्म पहन कर नॉव चलाकर स्कूल जाती है। बाढ़ के कारण कई जगह भरा हुआ है पानी सूत्रों से पता चला है कि इस बहादुर लड़की का नाम साहनी संध्या है और ये गोरखपुर के बहरामपुर के पास वाले गांव में रहती है।
संध्या खुद नॉव चलाकर स्कूल पढ़ने जाती है क्यूंकी उस राज्य के इलाकों में बाढ़ की कारण पानी भरा हुआ है। नही है मोबाइल online classes के लिए। संध्या एडी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 11वीं क्लास में पढ़ती हैं। उनका कहना है की कोविड के कारण स्कूल बंद हो गए थे और मोबाइल ना होने की वजह से वह ऑनलाइन क्लास नही लगा पाई जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई का बहुत नुक्सान भी हुआ। जब सरकार के स्कूल खुलने का फैसला आया तब उनके गांव में बाढ़ आ गई। तब उन्होंने हार ना मानकर नॉव चलाकर स्कूल जाने का निर्यण लिया।
लड़की की नॉव चलाती हुई तस्वीर व वीडियो वायरल, संध्या ने बताया की उन्होंने नॉव चलाना 6 साल पहले ही सीख लिया था और वह आज उनके काम आ रहा है। उनकी नॉव चलाने की तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और उनकी इस हिम्मत को देखकर हर कोई सलाम कर रहा है।
READ ALSO: प्रेमी जोड़े की वीडियो बनाकर हेड कॉन्स्टेबल और होमगार्ड ने किया ब्लैकमेल, हुए निलंबित…