आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक बहुत बड़ी सौग़ात लेकर आए हैं। विज्ञान क्षेत्र में असिमित संभावना को देखते हुए राज्य सरकार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत करने जा रहे हैं। राज्य सरकार का यह प्रयास है कि सरकारी स्कूल के बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोच विकसित हो और उनको नई नई टेक्नोलॉजी से भी रूबरू करवाया जाए। जिसकी वजह से भविष्य में बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बना सकेंगे और ख़ूब तरक़्क़ी पा सकेंगे। इसी क्रम में शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत अमेरिकन इंडिया फाऊंडेशन के साथ मिलकर उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में आठवीं और नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को ड्रोन और सेटेलाइट बनाने और उड़ाने सिखाने की एक शानदार और सराहनीय पहल की है। इससे न केवल बच्चों के अंदर साइंस को लेकर इंटरेस्ट जागेगा बल्कि वह भविष्य में भी काफ़ी तरक़्क़ी कर सकते हैं। बच्चों को छोटी सैटेलाइट बनाना और चलाना भी सिखाया जाएगा।
पहले चरण में प्रदेश के पाँच ज़िले देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा मैं मौजूद 130 स्कूलों में से एक एक छात्रों का चयन किया गया। छात्रों का चयन एक टेस्ट के आधार पर किया गया। छात्रों का चयन परीक्षा और उनके इंट्रेस्ट के आधार पर हुआ और जो छात्र इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते थे उनको फाउंडेशन ने अंतरिक्ष विज्ञान, सेटेलाइट ड्रोन समेत अन्य विषयों की पढ़ाई कराई गई और इसके बाद एक ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन हुआ जिसके बाद हर स्कूल से एक एक छात्र का चयन किया गया। आपको बता दें कि देहरादून से 26, हरिद्वार से 14 और अल्मोड़ा उधम सिंहनगर और पौड़ी से 30-30 बच्चों का चयन किया गया।
अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की ओर से साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कार्यक्रम के तहत चयनित बच्चों को आधुनिक शिक्षा दी जा रही है और इसमें आठवीं एवं नवीं कक्षा के बच्चों को ड्रोन एवं मिनीसैटलाइट बनाने और उसके इस्तेमाल का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इसके अलावा बच्चों को कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई भी कराई जाएगी। संस्था ने चयनित छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के साथ ही ड्रोन एवं मिनीसैटलाइट के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां भी देना शुरू कर दिया है।
READ ALSO: ये कैसा बर्थडे सेलिब्रेशन? दोस्तो ने अर्धनग्न कर सीधी से बांधा और कर दी ऐसी हालात, पढ़िए पूरी खबर…






