हल्द्वानी: डंपर ने महिला को कुचला, टक्कर से ठीक पहले मां ने गोद में पकड़े दस महीने के बेटे को झाड़ियों में फेंक दिया, मौके पर ही मां की मौत..

0
Road accident in Haldwani dumper crushed mother in front of innocent children

आपको बता दें कि उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।आए दिन कई मासूम सड़क दुर्घटनाओं की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं। एक ऐसी ही घटना हल्द्वानी से सामने आया है जहाँ दो मासूम बच्चियों के सामने डंपर ने उनकी माँ को कुचल दिया। जिसकी वजह से महिला की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही इस पूरे घटना की जाँच की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ यह घटना आरटीओ रोड के पास हुई। मूल रूप से थाना नवाबगंज बरेली का रहने वाला किशनपाल लामाचौड़ में किराए के मकान में परिवार सहित रहता है। और वह पोल्ट्री फ़ार्म में काम करता है। रविवार को किशन बाइक से अपनी पत्नी निर्मला देवी और 3 साल की बेटी सुनैना और 10 महीने के बेटे देव को लेकर रुद्रपुर भाई की तबीयत जानने गए थे।

रुद्रपुर से घर लौटते समय आरटीओ कार्यालय के पास सामने से तेज गति से आ रहे एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद किशन की पत्नी निर्मला की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई और तीन साल की बेटी सुनैना गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बेटी को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। किशन पाल ने बताया कि हादसा बेहद दर्दनाक था, निर्मला ने अपनी गोद में नौ महीने के बेटे को पकड़ रखा था जैसे ही बाइक डंपर से टकराई वैसे ही निर्मला ने बच्चे की जान बचाने के लिए उसे झाड़ियों में फेंक दिया। जिसके बाद निर्मला की मौत हाई गई।

READ ALSO: चमत्कार: शिव मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, फ़र्श पर त्रिशूल बना देख ग्रामीण हुए हैरान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here