जाट रेजीमेंट में 10वी पास अभ्यार्थियों के लिए निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर….

0
Recruitment for 10th pass candidates in Jaat regiment apply soon

आपको बता दें कि भारतीय सेना के जाट रेजिमेंट में ग्रुप सी की भर्तियां निकली हैं। यह भर्तियां जाट रेजीमेंट के उत्तर प्रदेश के बरेली सेंटर के लिए हैं। यह भर्तियां कुक, कारपेंटर चौकीदार, और नाई के पदों के लिए की जाएगी। जाट रेजिमेंट में इन पदों के लिए केवल सात वेकन्सी निकली है। सभी अब भी हारती इस भर्ती के लिए 4 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि सभी कैंडिडेट्स को पास सोने के लिए लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पार करना होगा। पदों के लिए कैंडिडेट्स की उम्र सीमा 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियम के अनुसार उम्रसीमा में छूट मिल सकती है।

रिक्त पदों का विवरण- कारपेंटर के लिए 1, कुक के लिए 3, चौकीदार के लिए 1 और बार्बर के लिए 2 रिक्त पद है। पदों के लिए शैक्षिक योग्यता-
1.कुक। – दसवी पास और कुकिंग में डिप्लोमा।
2.कारपेंटर- दसवी पास और आईटीआई से कारपेंटर का कोर्स।
3.चौकीदार- दसवी पास व ट्रेड में एक साल का अनुभव
4.नाई – दसवी पास व ट्रेड में एक साल का अनुभव।

वेतन का विवरण- कुक- 19900 रुपये प्रतिमाह, कारपेंटर- 19900 रुपये प्रतिमह, चौकीदार- 18000 रुपये प्रतिमह, नाई – 18000 रुपये प्रतिमह। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे भरकर ‘द कमांडेंट, जाट रेजिमेंटल सेंटर, बरेली कैंट, उत्तर प्रदेश – 243001’ के पते पार भेज सकते हैं।

READ ALSO: कुश्ती में चला ऐसा दाव कि टूट गई उत्तराखंड के पहलवान की गर्दन, तुरंत हुई मौत….

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here