देहरादून:- कोरोना काल अभी तक खत्म नही हुआ था , कि एक ओर बीमारी ने सबकी जान लेना शुरु कर दिया। बताया जा रहा है कि, देहरादून के शास्त्रीनगर खाला मे डायरिया महामारी के रूप मे फैला हुआ है। पांच दिन मे अभी तक 150 मरीज उल्टी दस्त से परेशान है। जिसमे सबसे ज्यादा डायरिया बच्चों मे देखने को मिला है।
सूचना मिली है कि 150 मरीज मे से 40 मरीजों को हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया गया है। जिनमे से अभी तक 7 लोगो की मौत हो गई। लेकिन अभी तक इनकी मौत का कारण पता नही लग पाया है। वही 15 मरीज ठीक हो गए है। डॉक्टरों ने बताया कि हॉस्पिटल मे सात सितम्बर से यूपीएचसी ने सर्वे किया।
उल्टी दस्त वाले मरीज ज्यादा है। हमारे पास अभी तक 150 लोगो की लिस्ट है जिनमे 40 मरीज हॉस्पिटल मे भर्ती है। लोगो ने कहा की हर जगह गन्दा पानी पीने को मिल रहा है। सीएमओ कार्यालय को सर्वे का रिकॉर्ड दिया जा रहा है। वही डॉक्टर सुषमा ने कहा की शनिवार से अभी तक घरों मे को भी मरीज नही मिला।
READ ALSO: यूपी के एटा में बड़ी खोज, asi को मिला 1500 साल पुराने मंदिर, जानिए क्यों है खास….
READ ALSO: अस्पताल से दवा कराकर लौट रहे मां बेटे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल….