डिंडोरी:- डिंडोरी मे कलेक्टर रत्नाकर झा मंगलवार को अपने हॉस्पिटल मरीजों की जाँच करने के लिए पहुँचे। वह हॉस्पिटल के अंदर जाते और मरीजों को देखते। इससे पहले उनकी नज़र एक युवक पर पड़ी जो वहाँ खड़े होकर ग़ुटखा कहा रहा था। वह युवक ग़ुटखा का पीक हॉस्पिटल की पार्किंग मे थूक रहा था।
उस युवक को ऐसा करते देख रत्नाकर झा को गुस्सा आ गया और वह उस पर भड़क गए। रत्नाकर झा उसके पास गए और उसको थप्पड़ लगा दिए। इतना ही नही उन्होंने उस युवक से पीक साफ करने के लिए भी कहा। युवक ने हाथ से साफ की पीक- कुछ समय के लिए युवक घबरा गया। उसको समझ नही आ रहा था कि वह क्या करे? फिर युवक ने बिना किसी हिचकिचाहट के इधर – उधर देखा। लेकिन पीक साफ करने के लिए उसके पास कोई कपड़ा नही था।
इसलिए उसने हाथ से ही पीक को साफ किया। युवक को पीक साफ करते समय वहाँ खड़े लोगो ने मोबाइल से कुछ तस्वीरे खींच ली और सोशल मीडिया पर डाल दी। अब वह तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कलेक्टर ने इस घटना को लेकर कुछ भी नही कहा है।
Dindori: In an insensitive and inhuman behaviour #collector Dindori Ratnakar Jha instructs a man to clean spit with his bare hands. The man had spit gutkha in the #parking of Dindori District Hospital. pic.twitter.com/4lztRP38u0
— Free Press Journal (@fpjindia) September 14, 2021
READ ALSO: इंजेक्शन लगवाते वक्त बच्चे का ऐसा रिएक्शन देख पेट पकड़कर हसने लगेंगे आप, देखिए यह मजेदार वीडियो….