आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास से सहकारी बैंकों की 10 मोबाइल ATM वैन का फ्लैग ऑफ़ किया गया। यह मोबाइल ATM वैन राज्य के अलग अलग जनपदों में जाकर लोगों को घर बैठे पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सहकारी बैंकों के मोबाइल ATM बैंक द्वारा ग्रामीण इलाकों या दूरदराज़ इलाकों के लोगों को काफ़ी लाभ होने वाला है। वह घर बैठकर आसानी से पैसे निकाल पाएंगे और उनको बैंकों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से सहकारी बैंकों के माध्यम से मोबाइल ATM बेन की सुविधा राज्य के हर जनपद को दी जा रही है।
कोई भी बैंक धारक इस मोबाइल वैन के ज़रिए अपने पैसे निकाल सकता है। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, कॉरपोरेट बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, निबंधक सहकारिता आनंद स्वरूप, अपर निबंधक इरा उप्रेती उपस्थित थे।