पहाड़ के लोगों के लिए आई ATM वैन, CM धामी ने 10 मोबाइल ATM वैन का किया फ्लैग ऑफ….

0
CM dhami flagged off 10 mobile ATM van

आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास से सहकारी बैंकों की 10 मोबाइल ATM वैन का फ्लैग ऑफ़ किया गया। यह मोबाइल ATM वैन राज्य के अलग अलग जनपदों में जाकर लोगों को घर बैठे पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सहकारी बैंकों के मोबाइल ATM बैंक द्वारा ग्रामीण इलाकों या दूरदराज़ इलाकों के लोगों को काफ़ी लाभ होने वाला है। वह घर बैठकर आसानी से पैसे निकाल पाएंगे और उनको बैंकों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से सहकारी बैंकों के माध्यम से मोबाइल ATM बेन की सुविधा राज्य के हर जनपद को दी जा रही है।

कोई भी बैंक धारक इस मोबाइल वैन के ज़रिए अपने पैसे निकाल सकता है। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, कॉरपोरेट बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, निबंधक सहकारिता आनंद स्वरूप, अपर निबंधक इरा उप्रेती उपस्थित थे।

READ ALSO: गोरखधाम एक्सप्रेस से मां बेटी हुई गायब, परिवार में मचा हड़कंप, एसएसपी को पत्र लिख लगाई मदद की गुहार….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here