आपको बता दें कि उत्तराखंड की टिहरी ज़िले के एक दुखद ख़बर सामने आयी है। जहाँ चिन्यालीसौड़ स्यांसू मोटर मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ है। स्यांसू पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर टिहरी झील में डूब गई। इस हादसे में चार लोगों के लापता होने की ख़बर आयी है। इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस के साथ एनडीआरएफ़ व एसडीआरएफ़की टीम मौक़े पर तैनात हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार रात क़रीब पौने आठ बजे टिहरी-उत्तरकाशी ज़िले के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। चिन्यालीसौड़ की ओर से आ रही एक मारुति ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर टिहरी झील में गिर गई। वहाँ मौजूद लोगों के मुताबिक़ कार में 3-4 लोग सवार थे। जिनके नाम शिशुपाल सोनू और शेर सिंह बताया जा रहा है।
यह सभी टिहरी ज़िले के ही निवासी थे। बताया जा रहा है कि शिशुपाल स्यांसू गाँव के प्रधान है। इससे वे क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि कार दुर्घटना में टिहरी झील में डूबे व्यक्तियों का अभी कुछ ठोस सबूत नहीं मिल पाया है। पुलिस द्वारा इस मामले की कड़ी से कड़ी जाँच की जा रही है।
READ ALSO: रैपर ने अपने माथे पर जड़वाया था 175 करोड़ का पिंक डायमंड, परफॉर्मेंस के दौरान Fan ने खींच लिया….