उत्तराखंड में लगातार चल रहीं बेरोज़गारी के चलते युवा काफ़ी परेशानी में है। इसी बीच हम युवाओं के लिए एक बहुत ही अच्छी ख़बर लेकर आए हैं। ना केवल ग्रैजुएट युवाओं के लिए बल्कि दसवी पास युवाओं के लिए भी यह शानदार अवसर है। आपको बता दें कि ग्रामीण डाक सेवक के 4845 पदों पर भर्ती निकली है। सभी इच्छुक और योग्य अभ्यार्थी इंडियन पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ-
आवेदन शुरू होने की तिथि- 23 अगस्त 2021
आवेदन ख़त्म होने की तिथी- 22 सितंबर 2021।
फ़ॉर्म का शुल्क-
जनरल और OBC कैटिगरी- 100₹
एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी कैटिगरी की महिलाओं के लिए यह फ़ार्म नि:शुल्क है।
वेतन का विवरण-
1- टीआरसीए स्कैब में 4 घंटे-
बीपीएम- ₹12000
एबीपीएम/ डाक सेवक-₹ 10000
2- टीआरसीए स्कैब 5 घंटे-
बीपीएम- ₹14500
एबीपीएम/ डाक सेवक- ₹12000
आपको बता दें कि सभी अभ्यर्थी आवेदन शुल्क नज़दीकी पोस्ट ऑफ़िस में जाकर ई चालान के ज़रिए भी जमा करवा सकते हैं।