रुद्रपुर: 6 साल के बेटे की हत्या करने के बाद मां ने लगाई फांसी…

0
Mother killed 6 year old son then committed suicide

रुद्रपुर:- उधम सिंह नगर के रुद्रपुर जिले से एक महिला ने अपने 6 वर्ष के बच्चे को मार दिया इसके बाद खुद की भी जान ले ली। इस घटना के पता चलते ही राज्य मे शोक की लहर है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शव को बरामद कर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। महिला का नाम काजल और बच्चे का नाम कुलदीप बताया जा रहा है।

सूत्रों से पता चला कि ट्रांजिट कैंप के शिवनगर की रहने वाले काजल (35 वर्ष) और छोटा बेटा कुलदीप (6 वर्ष) को लेकर खेड़ा आई हुई थी। वहाँ उसके चचिया ससुर रहते है। गुरूवार की सुबह घर वालो ने जब काजल को आवाज़ लगाई लकिन उसने कोई जवाब नही दिया। काजल अपनी गृहस्थी से परेशान थी इस बात की खबर उनको थी। आवाज़ लगाने पर जब काजल बाहर नही आई तब परिवार वालो ने दरवाज़े को धक्का मारकर खोल दिया। फिर उन्होंने देखा कि कुलदीप का शव बेड पर पड़ा हुआ था और काजल रोशनदान मे अपना दुप्पट्टे का फंदा बनाकर लटकी हुई थी।

परिवार वालो ने इस मामले की सूचना उसके पति और पुलिस को दी। काजल और मेवाराम का 17 साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। मेवाराम एक टेलर है। काजल और मेवाराम के तीन बेटे है। काजल के शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट नही मिला है। मेवाराम से जब पुलिस ने पूछताछ कि तो उसने बताया कि उसकी और काजल की लड़ाई चल रही थी। जिस वजह से वह खेड़ा चली गई। पोस्टमोर्टम की रिपोर्ट के बाद पता चला की काजल ने कुलदीप की तकिया दबाकर हत्या कर दी।

READ ALSO: बेटे ने की दूध पीने की जिद, मां ने पटक पटक कर उतार दिया मौत के घाट….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here