आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ऊना से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। किसी आ गया वाहन ने बाइक को टक्कर मार फ़रार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक़ यह घटना ऊना ज़िले के गैंगरेट के आशापूरी बैरियर के पास की है। पुलिस के मुताबिक़ यह पुलिसकर्मी चौथी आईआरबीएन बटालियन के जवान थे। इस हादसे में एक जवान की टाँग शरीर से अलग हो गई।
तो ऊना पुलिस के जवान संदीप कुमार के मुताबिक़ आशापूरी बैरियर में उनकी ड्यूटी थी। बुद्धवार देर रात क़रीब पौने 10 बजे उन्होंने ज़ोर से गाड़ी की टकराने की आवाज़ सुनी। आवाज़ सुनने के बाद जब वह मौक़े पर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि एक बाइक इस हादसे का शिकार हो गई है। बाइक पर सवार तीन लोग गिरे हुए थे। तीन युवकों में से दो पक्की सड़क में और एक युवक कच्ची सड़क में घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। और वहीं दूसरी तरफ़ बाइक कच्ची सड़क पर पडी हुए थी।
पुलिसकर्मी ने तुरंत ही घायलों को अस्पताल पहुँचाने के लिए 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलायी। साथ ही उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अपने साथी पुलिस कर्मियों को भी बुलाया। एम्बुलेंस कर्मियों ने जब उनकी जाँच की तो पता चला दो युवकों की मौत हो चुकी थी। वहीं तीसरे युवक की साँस चल रही थी लेकिन अस्पताल जाते ही उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी है। इस हादसे में हमीरपुर के रहने वाले मनोज, विशाल और शुभम की मौत हुई है। उनके पास से मिले दस्तावेजों से उनकी पहचान हुई है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि उन्हें किस वाहन ने टक्कर मारी।
तीनों युवक शुभम, विशाल व मनोज कुमार चौथी आईआरबीएन बटालियन के जवान थे। दो दिन पहले ही यह तीनों जवान ऊना में तैनात हुए थे। मृतक पुलिसकर्मियों में से दो हमीरपुर के भोरंज और एक बड़सर के निवासी बताए जा रहे हैं।
डीएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस घटना के संबंध में केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। इस हादसे को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे CCTV कैमरा के फ़ुटेज खंगाली जा रही है।
READ ALSO: देहरादून: हिन्दू और मुस्लिम महिला ने एक-दूसरे के पति को दी किडनी, बच गई दोनों की जान….